रोजाना24,चम्बा 15 जून : सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों को निजात दिलाऩे में अहम सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य,पुलिस,प्रेस,पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों के साथ साथ न जाने कितने ही अन्य वर्गों को कोरोना योद्धा की श्रेणी में रखकर वैक्सीन लगवाने में प्राथमिकता दी है। सरकार द्वारा पहले चरण में ही घोषित कोरोना योद्धा की सूचि में सफाई कर्मियों को भी शामिल कर लिया था क्योंकि यह वर्ग कोरोना वायरस के सीधे सम्पर्क में रह कर कार्य कर रहा है। सरकार ने घोषित सभी कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिकता देते हुए विशेष शिविर लगवाए । लेकिन लगता है भरमौर उपमंडल में सुलभ इंटरनेशनल के लिए कार्य कर रहे यह सफाई कर्मी केवल कागजों के ही कोरोना योद्धा हैं क्योंकि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अब तक इनकी वैक्सीनेशन नहीं हो पाई है।
लोगों के थूकने से सड़कों व शौचालयों में कोरोना वायरस मौजूद होने की सम्भावना सबसे अधिक रहती है। इन्हीं स्थानों की सफाई करके अपने जीवन को जोखिम में डालने वाले सफाई कर्मियों की वैक्सीनेशन न होना सरकार व प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
गौरतलब है कि यह सफाई कर्मी देश के दूसरे राज्यों के हैं। ऐसे में रोजाना24 के सिवा उनके लिए आवाज उठाने वाला भी कोई नहीं दिखता। इन सफाई कर्मियों की माने तो उनके कई बार सैम्पल लेकर जांच की जा चुकी है और वे हर बार नेगेटिव पाए जाते हैं। चूंकि वे अशिक्षित हैं ऐसे में वे अपने अधिकारों व सरकार की योजनाओं से भी अनभिज्ञ हैं।
मुख्यालय में शौचालयों व सार्वजनिक स्थानों की सफाई व्यवस्था सम्भाले इन कोरोना वॉरियर को वैक्सीन तो दूर गंदगी में काम करते वक्त गलव्ज व मानकों के अनुसार फेस शील्ड व मास्क तक नहीं दिए गए हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि स्वच्छता के इन प्रहरियों को यह पता तक नहीं है कि सरकार ने उन्हें कोरोना योद्धा घोषित कर कोरोना वायरस से उनकी सुरक्षा के लिए कई प्रकार की सहायता जारी कर रखी है।
इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाने के लिए हर वक्त तैयार है। सरकार ने सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखा है इसलिए सफाई कार्य में जुटी संस्था या ठेकेदार को सफाई कर्मियों के ड्यूटी पहचान पत्र व आधार कार्ड़ उपमंडलाधिकारी भरमौर से सत्यापित करवा कर अस्पाताल में पंजीकरण करवाना चाहिए ताकि वे उन्हें वैक्सीन लगा सकें।
उधर इस बारे में सुलभ इंटरनेशनल के तहत भरमौर मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भाल रहे ठेकेदार अमित कुमार ने कहा कि वे अपने सफाई कर्मियों का ऑानलाईन स्लॉट बुक करवाकर उनकी वैक्सीनेशन करवाएंगे। रोजाना24 द्वारा ठेकेदार से सफाई कर्मियों की वैक्सीनेशन करवाने के लिए लगातार सम्पर्क में है लेकिन न तो उनकी वैक्सीनेशन हो रही व न ही कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए उन्हें पर्याप्त साधन उपल्ब्ध करवाए जा रहे हैं।
शासन प्रशासन को आखिर कब समझ आएगा कि जान तो जान है चाहे बड़े नेता या अधिकारी की हो चाहे सफाई कर्मचारी की।