18 प्लस आयुवर्ग में 1769 ने लगवाई कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़

रोजाना24,ऊना, 14 जून : कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिला ऊना में आज 18 से 44 आयु वर्ग के 1769 व्यक्तियों ने टीकाकरण की पहली खुराक लगवाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिला में 18 केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड अंब के तहत 304 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिनमें राधा स्वामी सत्संग भवन अंब में 103, नागरिक अस्पताल चिंतपूर्णी में 101 और सीएचसी धुसाड़ा में 100 लोगों ने कोविड टीकाकरण की पहली डोज़ लगवाई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत 270 व्यक्तियों ने 3 केन्द्रों पर अपना कोविड टीकाकरण करवाया। इसमें पीएचसी पंजावर, नागरिक अस्पताल हरोली व सीएचसी कुगड़त में 90-90 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। सीएमओ डाॅ रमन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड थानकलां के अंतर्गत सीएचसी थानाकलां तथा सीएच बंगाणा में 100-100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जबकि स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा अंबोटा, डिग्री काॅलेज दौलतपुर व रावमापा भंजाल में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों पर भी 100-100 व्यक्तियों टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड ऊना में स्थापित 7 केन्द्रों पर 695 व्यक्तियों ने कोविड टीकाकरण की पहली डोज़ लगावाई, जिनमें सीएचसी संतोषगढ़ में 99, सीएचसी बसदेहड़ा में 104, पीएचसी देहलां में 95, पीएचसी बसाल में 101, रावमापा चलोला में 100, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में 96 और टाउन हाॅल ऊना में स्थापित टीकाकरण केन्द्र पर 100 व्यक्तियों ने कोविड वेक्सिनेशन की पहली डोज़ लगवाई। उन्होंने बताया कि 16 जून को होने वाले टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण 15 जून को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक किया जा सकता है। इसी प्रकार 17 जून के टीकाकरण के लिए 16 जून दोपहर 12 से 1 बजे तक, 17 जून के टीकाकरण के लिए 16 जून दोपहर 12 से 1 बजे तक, 18 जून के टीकाकरण के लिए 17 जून दोपहर 12 से 1 बजे तक और 19 जून के टीकाकरण के लिए 18 जून दोपहर 12 से 1 बजे तक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्ति पंजीकरण करवा सकते हैं।