Site icon रोजाना 24

जिला में अवैध रुप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई तैयारी

रोजाना24, ऊना 16 अप्रैल : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज जिला ऊना में अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीआरडीए सभागार में हुई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राघव शर्मा ने कहा कि जिला में 27 नशा निवारण केंद्र स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रोविजनल तौर पर पंजीकृत हैं। इन पंजीकृत नशा निवारण केंद्रों के अलावा अन्य अवैध रूप से चल रहे केंद्रों का पता लगाने के लिए उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में डीएसपी, बीएमओ तथा बीडीओ की कमेटियां बनेंगी, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि नशा निवारण केंद्र का मेंटल हेल्थकेयर एक्ट-2017 के तहत हिमाचल प्रदेश मेंटल हेस्थकेयर अथॉरिटी शिमला के साथ पंजीकरण अनिवार्य है।

डीसी ने कहा कि जिला में अवैध रूप से चल रहे नशा निवारण केंद्रों का पता लगाने के लिए राजस्व अधिकारियों तथा पंचायत सचिवों की सहायता भी ली जाएगी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश मेंटल हेस्थकेयर अथॉरिटी शिमला से अवैध केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोविजनल रुप से पंजीकृत केंद्रों को भी एक्ट के मुताबिक सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करना होगा। साथ ही उन्हें एक्ट में दिए गए सभी मापदंड भी पूरे करने होंगे।

बैठक में सभी एसडीएम, डीएसपी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, जिला कल्याण अधिकारी चमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version