मास्क न पहनने पर लोगों का 'कोरोना टैस्ट ऑन द स्पॉट'

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) 29 मार्च : पठानकोट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने वाले लोगों के मौके पर ही कोविड टैस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

 गौरतलब है कि प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वह बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें ।  स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को मास्क लगाने की सलाह लगातार दे रहे हैं। परंतु प्रशासन की अपील के बावजूद लोग बेफिक्र बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे हैं, कई लोग मास्क लगाने की बजाय उसे लटका कर चलते हैं । लोगों की यह लापरवाही प्रशासन के कोरोना से निपटने में आड़े आ रही थी। लेकिन इससे निपटने के लिए प्रशासन के निर्देशों पर पुलिस ने  विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर बिना मास्क लगाए और केवल दिखाने के लिए गले मे मास्क लटकाए हुए लोगो का मौके पर ही कोरोना टैस्ट किया ।

बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगातार वृदि के चलते राज्य सरकार ने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग को अपनाने के लिए कहा है । राज्य के सभी स्कूल पहले ही  31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं इसके आलावा लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फिलहाल जाने से गुरेज करने को भी कहा गया है ।