Site icon रोजाना 24

हिन्दू कोआपरेटिव बैंक खाताधारक संघर्ष कमेटी सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 26 मार्च : पठानकोट स्थित हिन्दू कॉआपरेटिव बैंक की खाताधारक संघर्ष कमेटी द्वारा बाल्मीकि चौक, ट्रस्ट शापिंग कॉम्प्लेक्स में अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि खाताधारक अपना खुद का जमा किया गया पैसा बैंक से निकालने मे असमर्थ हैं।

 आरबीआई द्वारा बैंक के ऑडिट में एनपीए खाते को लेकर, इम्बैंलस की स्थिति को देखते हुए  जमा निकासी पर 24 जून तक के लिए रोक लगाई गई है  । बाली ने कहा कि खातों के एनपीए होने में जमा खाताधारको की कोई भूमिका नहीं है । बढ़ते एनपीए के पीछे बैंक मैनजमेंट  जिम्मेदार है परंतु इसका खामियाजा आम खाताधारक उठा रहे हैं। उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि लोगों ने अपनी मेहनत की पूंजी बैंक में जमा करवाई है। आज लोग अपने ही खाते  से निकासी न होने के चलते बहुत परेशान और असहाय महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि  खाताधारकों की  बैंक में जमा राशि तुरंत उन्हें लौटाई जाए । इस संबंध में बैंक के सीईओ ने बताया कि एनपीए खातों की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इसके साथ ही आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों की कम्पलाइंस पर भी काम किया जा रहा है। निकासी संबंधी आखिरी फैसला आरबीआई की तरफ से ही किया जाएगा ।

आज के धरना-प्रदर्शन में खाताधारक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य  बी• आर• गर्ग, वरिंदर सागर , नरेश रैना आदि शामिल हुए ।

Exit mobile version