रोजाना24, चंबा, 25 मार्च : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 मार्च के लिए वैक्सीनेशन का सेशन प्लान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 26 मार्च को भरमौर स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल भरमौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में वैक्सीनेशन होगी। इसी तरह चूड़ी स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला और स्वास्थ्य उप केंद्र लड्डा, किहार स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल किहार, सिविल अस्पताल सलूणी, स्वास्थ्य उप केंद्र तेलका, स्वास्थ्य उप केंद्र ड्यूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्डला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वांगल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंरगाल जबकि किलाड़ स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल किलाड़ में कोरोना की वैक्सीनेशन की जाएगी। पुखरी स्वास्थ्य खंड के तहत पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, स्वास्थ्य उप केंद्र सुंगल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिदेहरा, राणा अस्पताल में वैक्सीन दी जाएगी। समोट स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुनेरा, स्वास्थ्य उप केंद्र गरनोटा, स्वास्थ्य उप केंद्र रायपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र पातका और मिलिट्री अस्पताल में वैक्सीनेशन होगी। तीसा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौंदेड़ी, स्वास्थ्य उप केंद्र थनेईकोठी, स्वास्थ्य उप केंद्र सेईकोठी, स्वास्थ्य उप केंद्र खुशनगरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झज्जाकोठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलहेल, स्वास्थ्य उप केंद्र डुगली और स्वास्थ्य उप केंद्र लढाण में कोरोना वैक्सीनेशन होनी है।जिला के उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि इस वैक्सीनेशन अभियान को जिस लक्षित वर्ग के लिए शुरू किया गया है, वे ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित वैक्सीनेशन के सेशन में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। उपायुक्त ने जिला के तमाम विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि विशेष तौर से कार्यालयों में मास्क और अन्य एहतियात का पूरा पालन किया जाए। जिन कार्यालयों में लोगों का आना- जाना अपेक्षाकृत अधिक रहता है उन्हें यह हर हाल में सुनिश्चित बनाना होगा कि कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियातों की अनुपालना हो। उपायुक्त ने बाजारों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी मास्क के आवश्यक प्रयोग पर सख्त निगरानी रखने के लिए कहा है।