Site icon रोजाना 24

45 – 60 साल उम्र के लोगों को अगर हैं ये 20 बीमारियां, तो लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन का टीका, देखिए लिस्ट

ये है बीमारियों की लिस्ट

1-पिछले 1 साल में हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो
2-पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट या लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD)
3-सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन (एलवीईएफ 40 परसेंट से कम)
4-मॉडरेट ऑर गंभीर वल्वुलर हार्ट डिजिज
5-पीएएच या इडियोपैथिक पीएएच के साथ कॉन्जेनाइटल हार्ट डिजीज
6-पहले सीएबीजी या पीटीसीए या एमआई और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो, कोरोनरी अर्टरी डिजीज की शिकायत रही हो
7-एंजाइना और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो
8-स्ट्रोक (सीटी या एआरआई में पता चला हो) और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज
9-पल्मोनरी अर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज
10-डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समय से) और हाइपटेंशन का इलाज चल रहा हो
11-किडनी या लीवर या हिमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या वेट लिस्ट में
12-किडनी बीमारी का अंतिम चरण और मरीज हिमोडायलिसिस या सीएपीडी पर हो
13-लंबे वक्त से कोर्टिकोस्टेरॉयड्स की गोली खा रहे हों या इम्युनिटी को कम करने वाली दवाई ले रहे हों
14-डिकंपेंसेटेड सिरोसिस की बीमारी हो
15-पिछले दो साल में सांस की गंभीर बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए हों
16-लिफोमा, ल्यूकेमिया या मायलोमा की बीमारी से ग्रसित हों
17-एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर का पता चला हो या कैंसर की थेरेपी ली हो
18-सिकल सेल बीमारी या बोन मैन्योर फेल्योर या एप्लास्टिक एनीमिया या थैलेसेमिया की बीमारी
19-प्राइमरी इम्युनोडिफिशिएंसी डिजीज या एचआईवी इनफेक्शन
20-इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटिज या मस्कुलर डिस्ट्रोफी या एसिड अटैक से श्वसन तंत्र का प्रभावित होना या दिव्यांग या अंधापन या बहरापन

जारीकर्ता – खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर

 

Exit mobile version