Site icon रोजाना 24

उपमंडल में ही बनाएं दुकानदारों के ‘खाद्य सुरक्षा’ लाइसैंस – विक्रम कपूर

रोजाना24,चम्बा 25, मार्च : गत दिवस पंचायत समिति भरमौर की पहली बैठक सम्पन हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष परस राम ने की । पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक में भरमौर विकास खंड में विकास कार्यों से सम्बन्धित कई मुद्दों पर चर्चा की ।

इस अवसर पर पंचायत समिति भरमौर के सदस्य विक्रम कपूर ने कहा कि भरमौर मुख्यालय में स्थनीय ही नहीं अपतु देश विदेश के लोग पहुंचते हैं । पुराना बस अड्डा भरमौर में पहुंचने पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है । कार पार्किंग के पास बने शौचालयों में ताले लटके रहते हैं । तो वन मंडल कार्यालय के पीछे बने शौचालय की जानकारी यात्रियों को नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुख्यालय के शौचालयों की दशा बेहद खराब है यहां सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

विक्रम कपूर ने कहा कि क्षेत्र के खाद्य सामग्री विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी लईसेंस बनाने के लिए जिला मुख्य२लय जाना पड़ता है जिससे इन छोटे स्तर के व्यवसायियों के समय व धन की बरबादी होती है । उन्होंने मांग की कि इस प्रकार के दस्तावेज उपमंडल मुख्यालय में बनवाए जाने की वयवस्था की जाए ।

उन्होंने सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि मुख्यालय में सीवरेज रिसाव की समस्या है,जिस कारण गंदगी लोगों के घरों,रास्तों व खेतों में बह रही है । वहीं हर घर को सीवरेज कनेक्शन न मिल पाना भी मुद्दा है । उन्होंने प्रस्ताव रखते हुए मुख्यालय के हर घर को सीवरेज कनेक्शन मुहैयाकरवाने की मांग रखी । विक्रम कपूर ने कहा कि वे लोगों की समस्याओं को सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं ।

Exit mobile version