रोजाना24, चम्बा, 24 मार्च : उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने ये बात आज जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।उन्होंने कहा कि हर महीने शनिवार या रविवार को स्वास्थ्य विभाग विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था बनाए। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के भूमि स्थानांतरण मामले को भी रखा। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग और राजस्व विभाग द्वारा इस भूमि स्थानांतरण मामले का जल्द समाधान किया जाए। उपायुक्त ने नवोदय विद्यालय समिति को यह आश्वासन भी दिया कि विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को भी चरणबद्ध तरीके से निराकरण करने के यथासंभव प्रयास किए जाएंगे। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेश नारायण, उप प्रधानाचार्य विनोद त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।