अमित व सुविधा बने मि. व मिस फेयर वेल

Spread the love

भरमौर: राजकीय महाविद्यालय भरमौर में समैस्टर चार के छात्र छात्राओं ने अंतिम सत्र के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी.महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय की कार्यकारी प्रचारित सीमा औहरी बतौर मुख्य तिथि शामिल हुईं.विदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये.इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में मिस्टर व मिस फेयरवेल भी चुने गए.अमित ठाकुर व सुविधा को मुख्यातिथि ने मिस्टर व मिस फेयरवैल को उनका टाईटल ताज पहना कर सम्मानित किया.समारोह को सम्बोधित करते हुए मिस्टर फेयरवेल अमित ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय कै लिए सुविधाएं भले कम थीं लेकिन प्रवक्ता व छात्रों के बीच का सम्बंध बेहद मधुर है.इस महाविद्यालय के छात्र छात्रों में तालमेल व सौहार्द का उदाहरण इसी बात से दिया जा सकता है कि अन्य कॉलेज की अपेक्षा इस महाविद्यालय में कभी झगड़ालु छात्र गुट नहीं बने.उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस महाविद्यालय के लिए बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करती है तो इस महाविद्यालय के छात्र छात्राएं क्षेत्र का नाम रोशन करने का माद्दा रखते हैं.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं सहित अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया.