Site icon रोजाना 24

2022 तक जिले से कुपोषण को समाप्त करने में अपने पूरी भूमिका निभाए विभाग- उपायुक्त

रोजाना24, चम्बा, 16 मार्च : उपायुक्त डीसी  राणा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग वर्ष 2022 तक जिले में कुपोषण को समाप्त करने में अपनी पूरी भूमिका निभाए ताकि बच्चों और किशोरों में कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके। उपायुक्त ने ये बात आज महिला एवं बाल विकास विभाग के मुगला वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण पखवाड़ा शुरू होने के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में पोषण को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में कुपोषण का होना न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक तौर पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी में रखे गए हैं वैसा ही पोषण बच्चों और किशोरों को मिले। इसको सुनिश्चित बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी अहम भागीदारी का निर्वहन अवश्य करें। उपायुक्त ने पोषण पखवाड़े की मुहिम को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस पोषण पखवाड़े के आयोजन के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल भी भी मौजूद रहे।महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक बाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2021 प्रदेश के समस्त जिलों में 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयुर्वेद विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग और जन संपर्क विभाग के आपसी सहयोग से पोषण संबंधी गतिविधियों के माध्यम से आमजन तक पोषण अभियान का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस अवधि के दौरान जिला चंबा के आंगनबाड़ी केंद्र में बेटियों के नाम से पौधारोपण किया जाएगा जो उद्यान विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के सहयोग से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा योग शिक्षा, न्यूट्री गार्डन का निर्माण, पोषण रैली, स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक और पोषण के 5 सूत्र से जुड़ी गतिविधियां की जाएंगी।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान सभी लाभार्थियों को पौष्टिक आहार और  स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

Exit mobile version