Site icon रोजाना 24

अधिकारी अपने कार्यालय में आए जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें,समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधान – उपायुक्त

रोजाना24, पानीपत, 5 मार्च :  उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में आए जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें और अगर समस्या स्थानीय स्तर की है तो उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ हल करें।  

उन्होंने कहा कि भविष्य में हर माह मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसलिए जिन विभागों की बैठकें उपायुक्त कार्यालय की भागीदारी से होनी होती है वे विभाग अपनी बैठकों का एजेण्डा मासिक बैठक में ही रख लें ताकि समय की बचत हो जाए। इससे दूसरे विभागों के अधिकारियों के साथ भी समन्वय बनाने में आसानी रहेगी।

बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सम्बंधित बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, लम्बित है या नॉन फिजिबल है उन सभी को पोर्टल पर डालकर अपडेट कर दें। सीएम विण्डों पर आई शिकायतों का भी समयबद्ध सीमा में निपटान करें। बीपीएल से सम्बंधित बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बीपीएल के कार्ड रिजैक्ट करने के लिए सर्वे किया जा चुका है। 5626 कार्ड रिजेक्शन के लिए आए हैं जिन्हें काटा जा रहा है। नए बीपीएल कार्ड के आवेदन के लिए आवेदन वर्तमान में नही लिए जा रहे।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत कार्य करने के क्षेत्र में अनेक सम्भावनाएं हैं इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर पेड़ लगाने तक और बारिश के पानी के संचय को लेकर सरकारी कार्यालयों में योजनाएं बनाई जाए। स्कूल, अस्पताल में यह योजनाएं तैयार की जा सकती हैं।

डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना दोबारा से फैल रहा है और पानीपत में भी एक्टिव केस 100 को पार कर चुके हैं। इसलिए मास्क को दैनिक जीवन में पहनना शामिल करें यह दूर करने की चीज नही है। उन्होंने कोविड टीकाकरण को लेकर भी लोगों से अपील की कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राईवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा शुरू की गई है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन करवाएं। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में आम आदमी के लिए इजाफा किया गया है। इसके लिए आयुष्मान योजना की शुरूआत की गई है। जिला में 2 लाख 70 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अब तक 1 लाख 11 हजार के लगभग आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत 5 लाख तक का ईलाज नि:शुल्क रूप से करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला का लिंगानुपात 948 हो गया है। लोगों को भ्रूण हत्या के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर बुधवार को स्थानीय सरकारी अस्पताल में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र बनाता है। कोई भी पात्र व्यक्ति 5 फोटो, आधारकार्ड और राशनकार्ड लेकर सरकारी अस्पताल में आ सकता है और अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा सकता है। उन्होंने आगामी गर्मियों को देखते हुए बिजली विभाग को भी निर्देश दिए कि वे निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति के लिए लाईनों को ठीक कर लें और जहां-जहां नए सबस्टेशन लगने हैं और जिनका काम 90 प्रतिशत से ऊपर पूरा हो चुका है उनको जल्द से जल्द चालू करवा लें। बैठक में अन्य बिन्दूओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एडीसी डॉ0 मनोज कुमार, एसडीएम स्वप्रनील पाटिल, एसडीएम समालखा बिजेन्द्र हुडा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, सचिव आरटीए सुशील कुमार, डीएसपी सतीश वत्स व संदीप कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version