रोजाना24, पठानकोट(समीर गुप्ता) 17 फरवरी : कांग्रेस पार्टी के द्वारा पठानकोट नगर निगम चुनाव मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 50 वार्डो मे से 37 पर जीत हासिल की है । भाजपा ने 11 वार्डो मे जीत हासिल की शिरोमणि अकाली दल आजाद उम्मीदवार ने 1-1 वार्ड पर जीत हासिल की । आम आदमी पार्टी निगम चुनाव मे पूरे दमखम के साथ उतरी थी, परंतु जनता ने उनकी झोली मे एक भी सीट नही डाली है। जीत के बाद कांग्रेस के खेमे मे बहुत उत्साह देखा गया, भाजपा के लिए यह नतीजे काफी निराशाजनक रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा खुद पठानकोट से आते हैं और पार्टी की उसके गढ़ मे हार हाईकमान के लिए भी चिंता का विषय है।
पठानकोट हल्का भोआ के विधायक जोगिंदर पाल ने पार्टी की विजय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस के कामकाज और विचारधारा को स्वीकृति दी है।उन्होंने कहा कि यह जीत काग्रेस की नहीं परन्तु आमजन की है। विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी के काम और विचारधारा की है। लोगों ने महसूस किया है कि कांग्रेस ही सही मायने में जन-जन की पार्टी है । आज के नतीजे ने समूचे विपक्ष को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यदि जनता का विश्वास हासिल करना है तो उनके बीच रहते हुए, जनता के सही मुद्दे उजागर करने होंगे । जमीनी स्तर की राजनीति करनी होगी तभी लोगों का विश्वास जीता जा सकता है । उन्होंने जीते हुए उम्मीदवारों से कहा कि वह जनता के बीच रहकर कार्य करें और जनता द्वारा दिए गए विश्वास पर खरा उतरें ।