रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 15 फरवरी : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने 40 करोड़ के करीब ग्राहकों को विभिन्न माध्यमों से हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर अलर्ट जारी किया है ताकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो ।
बैंक ने कहा है कि पिछले कुछ समय से ग्राहकों को सस्ते कर्ज, एफडी और दूसरे जमा खाते संबंधी आकर्षित ब्याज दर इत्यादि हेतु लुभावने आफर एसएमएस और फोन कॉल्स के माध्यम से दिए जा रहे हैं । इसके लिए बैंक ग्राहक को लिंक भेजा जाता है अथवा खाते संबंधी जानकारी ली जाती है । तत्पश्चात लिन्क को क्लिक करने / खाते संबंधी जानकारी देने पर ग्राहक के खाते को चपत लगाई जाती है । एसबीआई ने अपने ट्विटर पर ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि बैंक द्वारा खाते संबंधी गैरजरूरी सूचना फोन के जरिए कभी नही मांगी जाती है, यदि इस तरह की कोई फोन कॉल आपके पास आती है तो पहले बैंक में जाकर कन्फर्म करें । किसी को भी अपने खाते संबंधी जानकारी फोन पर न दे। इसके आलावा भेजे किसी लिन्क को क्लिक न करें क्योंकि इससे आप आर्थिक नुकसान की चपेट मे आ सकते हैं । बैंक ने साफ किया है कि यदि कोई ग्राहक इन दिशानिर्देशों की पालना नहीं करता है तो नुकसान की स्थिति में वह इसका जिम्मेदार खुद होगा ।