रोजाना24,चम्बा : हिप्र में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष छत्तर सिंह ने आज प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों व बारह जिलों के लिए प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति सूचि जारी की है।
हर जिला के लिए प्रभारी के साथ एक से तीन सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जबकि चारों संसदीय क्षेत्र में एक एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ने आज 22 दिसम्बर को ही यह नियुक्ति सूचि जारी की है।
मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभार भरमौर विस क्षेत्र छतराड़ी गांव के अविनाश शर्मा को सौंपा गया है। जोकि छात्र राजनीति में कई वर्षों से एनएसयूआई के लिए विभिन्न दायित्वों सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं।
मंडी संसदीय क्षेत्र का कार्यभार मिलने पर अविनाश ने कहा कि प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से काफी कठिन है। इस संसदीय क्षेत्र से छात्रों को शिक्षा से सम्बंधित कई प्रकार क समस्याएं पेश आती हैं।जिनके समाधान के लिए एनएसयूआई वर्षों से कार्य करती आ रही है। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष एनएसयूआई व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गयी नयी जिम्मेदारी के लिये योग्य मानने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गयी इस जिम्मेदारी का ईमानदारी व तटस्थता से निर्वहन करेंगे।
उन्होंने कहा चूंकि भरमौर विस क्षेत्र भी मंडी संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है लिहाजा वे इस क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने व छात्रों की समस्याओं समझने में ज्यादा आसानी रहेगी ।
मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रभार बलविंद्र सिंह बल्लू, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर का प्रभार वीनू मेहता व शिमला की जिम्मेदारी हामित जम्वाल को सौंपी गई है ।
अविनाश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से भरमौर विस क्षेत्र के लोगों ने हजारों उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं ।