रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : किसान आन्दोलन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पठानकोट / गुरदासपुर के भाजपा सांसद सन्नी दियोल ने कहा कि कृषि बिल 2020 को लेकर विपक्ष भोले-भाले किसानों को गुमराह करने में लगा हुआ है। उन्हें किसानों के हित से कोई लेना-देना नहीं है । विपक्षी दल केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के आलावा कुछ विदेशी ताकतें भी भारतीय किसानो को भड़काने में लगी हुई हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि इस तरह के शरारती तत्व अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगें । उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देशहित को सबसे ऊपर रखते हैं और देश का किसान उनके मन में निवास करता है । यदि किसानों को नए कृषि बिल को लेकर कोई आशंका है तो उसका समाधान शीघ्र ही निकाल लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी की व्यवस्था पहले जैसे ही जारी रहेगी इसलिए विपक्ष और विदेशी ताकतें इस मामले से बाहर रहें । सरकार और किसान आपस में बैठकर नए कृषि बिल सम्बंधी पैदा हुए मनमुटाव खुद दूर कर लेंगे ।