यहां घूमती पाई गईं एक ही नम्बर की दो गाड़ियां

Spread the love

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में एक ही नम्बर की दो गाड़ियां पाई गई हैं। मामला उस वक्त सामने आया जब एचपी 46 ए 9999 नम्बर की कार में में बैठे मालिक ने इसी नम्बर की एक स्कॉर्पियो को अपने सामने देखा।जिसके बाद उसने यह तस्वीरें रोजाना24 पर भेजीं। कार मालिक मान सिंह का कहना है कि यह नम्बर मेरे भाई चतर सिंह पटियाल के नाम पर भरमौर पंजीकरण कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। एचपी 46 ए 9999 नम्बर की कार अभी उनके पास है व इस समय वे कांगड़ा जिला के शाहपुर में उपयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस नम्बर का दुरुपयोग होने की सम्भावना है।

उधर इस बारे में उक्त नम्बर वाली स्कॉर्पियो वाहन के मालिक अमित कुमार ने कहा कि उनका यह वाहन बीएस-4 के मामले में रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी के कारण फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे कल इस बारे में भरमौर प्रशासन से इसके लिए सहायता मांगेंगे। अवैध रूप से नम्बर प्रयोग करने के मामले पर उन्होंने कहा कि उन्हें पंजिकरण नंम्बर नहीं मिल था जिस कारण वे अस्थाई रूप से इस नम्बर का उपयोग कर रहे थे। अमित कुमार ने कहा कि उन्होंने नम्बर हटाकर गाड़ी खड़ी कर दी है। अमित कुमार ने कहा कि वे गलत उद्देश्य से इस नम्बर का उपयोग नहीं कर रहे थे। उधर दूसरी उपमंडलाधिकारी एवं वाहन पंजीकरण अधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि यह नम्बर एक मारूति कार को जारी किया गया। वहीं इस नम्बर को अन्य वाहन पर प्रयोग करने के मामले में पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।