राज अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चे को मिला निशुल्क उपचार

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)ः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक ओर ग्रामीण भागों के लोग सरकारी अस्पतालों पर निर्भर हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व  अधिक होने के कारण यह जिम्मेदारी सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजि अस्पतालों पर भी आ गई है।इन्हीं निजि अस्पतालों में से एक पठानकोट स्थित राज अस्पताल भी कोरोना संक्रमित मरीज़ों की सेवा में निस्वार्थ भावना से काम कर रहा है । कोरोना संक्रमण के चलते हजारों लोग शारीरिक, मानसिक और वित्तीय  संकट से जूझ रहे हैं । ऐसी घड़ी में राज अस्पताल प्रबंधन आमजन की सहायता में आगे खड़ा दिखाई देता है । इस अस्पताल ने कोरोना महामारी में एक बच्चे का निशुल्क  ईलाज किया है । जानकारी देते हुए राज अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅक्टर अनिल गर्ग, (एमसीएच ) हड्डी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि  कोरोना संक्रमण महामारी में अस्पताल के डाॅक्टर्स और सहायक स्टाफ चौबीसों घंटे मरीज़ों की देखरेख में लगे हुए हैं ।अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड पर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। इसके अलावा अस्पताल में वित्तीय तौर पर कमजोर मरीज़ों को इलाज में  25% तक की छूट का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने  आगे बताया कि अस्पताल में कोरोना पाजिटिव मरीज़ों के इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है  इस समय अस्पताल में तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज उपचाराधीन है।इनका ईलाज विशेष देखरेख में चल रहा है ।