शौचालय पर लटके तालों से दुखी लोगों ने उखाड़ फेंके प्रीफैब्रीकेटड शौचालय

Spread the love

भरमौर: ग्राम पंचायत ग्रीमा के चलेड गांव में बने प्रीफैब्रिकेटिड शौचालय व स्नानागार सेट को उखाड़ कर सड़क से नीचे लुढ़का दिया है.जिस कारण शौचालय व स्ननागार टूट गए हैं.इस संदर्भ में पंचायत के स्वयं सेवी प्रकाश चंद ने उपमंडलाधिकारी भरमौर के पास शिकायत दर्ज करवाई है.गौरतलब है कि गांव के कुछ लोगों ने अभी तक शौचालय निर्माण नहीं करवाया है जिस पर सरकार ने ऐसे गांवों में प्रीफैब्रीकेटिड शौचालय सामुदायिक उपयोग के लिए निर्मित किए हैं ताकि क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त किया जाए.उक्त शौचालय करीब दो वर्ष पूर्व बनाए गए थे लेकिन शौचालय के दरवाजे पर ताले लटके रहते थे.जिस कारण ग्रामीण शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे थे.दो दिन पूर्व इन शौचालयों को किसी ने धकेलकर गिरा दिया.लोगों का कहना है कि शौचालय के लिए न तो टैंक बनाए गए थे व न ही बायो डायजैस्टर प्रणाली लगाई गई थी.घटना के बाद कानूनी कार्यवाही के डर से स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त शौचालय हवा के कारण गिर गए हैं.ग्रामीण शौचालयों के गिरने का कारण तेज हवा को बता रहे हों लेकिन इससे शौचालय निर्माण में प्रयोग सामग्री व उसके स्थापित करने में अनियमिता की सम्भावना जताई जा रही है.क्योंकि अगर ते हवा से यह शौचालय गिरते तो गांव के घरों को भी नुक्सान होता.इस मामले में पंचायत के प्रधान किशोरी लाल ने घटना की जानकारी होने से मना कर दिया.वहीं उप मंडल अधिकारी बीके चौधरी ने मामले की जांच करने के निर्देश खंड विकास विभाग को दिए हैं.