जि़ला ऊना में बैंको ने जून 2020 तक बांटे 323.30 करोड़ के ऋण

रोजाना24,ऊना : जि़ला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक बचत भवन में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पहली तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए डीसी  ने बताया कि जि़ला के बैंकों ने जून 2020 तक 2035 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 323.30 करोड़ के ऋण वितरित किए। उन्होंने बताया कि बैंकों की जमा राशि 9460.51करोड़ हो गयी है। जिसमें 10.82′ वार्षिक दर से वृद्धि हुई है जबकि ऋण 12.35′ की दर से बढ़ कर 3603.24 करोड़ हो गया है। उन्होंने बताया कि जि़ला का ऋण जमा अनुपात बर्ष में 37.57′ से बढ़ कर 38.09′ हो गया है। जि़ला का ऋण जमा अनुपात राष्ट्रीय लक्ष्य से 60′ की अपेक्षा कम है। उन्होंने कहा कि बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने हेतु बैंकों और सरकारी विभागों को भरसक प्रयत्न करने चाहिये । उन्होंने बताया कि जि़ला में बैंकों ने 30 जून 2020 तक 54831 कृषि कार्ड किसानों को बांटे हैं तथा जून तिमाही में बैंकों ने 622 कृषि कार्ड किसानों को बांटे है। उन्होंने बताया कि बैंकों का कृषि ऋ ण 1195.98 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 33.19′ है। डीसी ने बैंकों से अनुरोध किया कि जि़ला की जनता के जीवन स्तर को सुधारने हेतु हर तरह की सहायता की जाए । उन्होंने कहा कि बैंको को किसानो की आय बढ़ाने हेतु आवश्यक ऋण वितरित करने चाहिए।

संदीप कुमार ने  बैंकों को वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने का अनुरोध किया ताकि लोगों की आर्थिक जरूरतों कों पूरा किया जा सके। उन्होंनेे अधिक से अधिक कृषि कार्ड बाँटने, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने बैंकों को मुद्रा  और स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत ऋण वितरित करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को फायदा पहुंचाने हेतु सभी बैंक और सरकारी/गैर-सरकारी अधिकारी भरसक योगदान दें और अधिक से अधिक किसानो को प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना में शामिल करें। उन्होंने बार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत बैंकों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और जमा ऋण अनुपात बढ़ाने  हेतु बैंको को आवश्यक कदम उठाने को कहा । उन्होने भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों तथा नीतियों का पालन करने हेतु बैंकों तथा सरकारी विभागों को दिशा निर्देश भी दिये । 

डीसी ने बैंको को निर्देश दिये की वे सभी लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे जानकारी दें और उनको सभी योजनाओं का हिस्सा बनाएं।  उन्होंने बताया कि बैंक गरीब और जरूरतमन्द लोगों को ऋ ण देने को प्रथमिकता दें। उन्होंने सभी बैंको को हर माह दो वितीय साक्षरता कैंप लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड के जि़ला विकास प्रबंधक अरुण कुमार से स्वयं सहायता समूह बनाने हेतु जे एल जी तथा नये किसान क्लब बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी किसानो को कृषि कार्ड देने का आहवान किया । 

इस मौके पर आरसेटी निर्देशक राज कुमार डोगरा, महाप्रबन्धक जिला  उद्योग केन्द्र ऊना अंशुल धीमान, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भरत राज आनंद, जिला विकास प्रबन्धक अरुण कुमार तथा विभिन्न बैंकों के जि़ला समन्वयकों तथा सरकारी/गैर-सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया ।