कंगना के साथ साथ होली में 2 लोगों के आवासों के तोड़ने की आवाज भी उठाए भाजपा-भजन सिंह

रोजाना24,चम्बा ः मुम्बई में अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय भवन को गिराए जाने के विरोध में गत दिवस भाजपा मंडल भरमौर ने भरमौर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।भरमौर भाजपा की क्रिया पर प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए बलाॅक कांग्रेस कमेटी भरमौर के अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर ने इसे भाजपाइओं के घड़ियाली आंसू बताते हुए कहा कि भाजपा को कंगना रणावत की परिस्थिति से कोई हमदर्दी नहीं बल्कि वह उसकी पहचान को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का प्रयास कर रही है।

भजन सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपाई अगर किसी नागरिक के विरुद्ध हुए अत्याचार के प्रति संवेदनशील होते तो भरमौर विस क्षेत्र की उप तहसील होली में एक असहाय महिला व एक शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति की दुकाने तोड़ने पर भी विरोध जताते । उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है भरमौर भाजपा इन दोनों परिवारों के हुए नुक्सान की भरपाई के लिए कार्य करे तभी सही मायनों में वह संवेदनशील मानी जाएगी।

कंगना के साथ हुइ घटना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस मामले में न्यायलय जांच कर रहा है अगर किसी ने गलत किया होगा तो अदालत उसे दंडित भी करेगी।