भरमौर ! होली घाटी में कोरोना पॉजिटिव 2 मामले और

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में कोरोना पॉजिटिव  मामलों की संख्या में जनजातीय क्षेत्र भरमौर आग्रणी भूमिका में है.

 9 सितम्बर को होली में लिए गए 40 सैम्पलों में से 2 के परिणाम पॉजिटिव पाए गए हैं. आज शाम दो नये मामलो को मिलाकर पिछले पांच दिनों में ही इस क्षेत्र से 58 मामले कोविड -19 पॉजिटिव आ चुके हैं. 

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह 40 सैम्पल होली में रैंडम आधार पर लिए थे जिनमें से 2 मामले पॉजिटिव निकले हैं.उन्होने कहा कि होली के पिछले 8 पॉजिटिव की दोबारा जांच करने पर उनमें से 5 की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है जबकि 3 अभी भी पॉजिटिव है.

गौरतलब है कि इस जनजातीय क्षेत्र में तीन बड़ी विद्युत उत्पादन क्षेत्र की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं.जिनमें कार्य करने के लिए अन्य राज्यों से सैकड़ों कामगार यहां पहुंचे हैं.और अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मामले इन्हीं में से निकले हैं.

जबकि स्थानीय स्तर पर लाहल नामक स्थान पर यहां की एक नव विवाहिता कोराना पॉजिटिव निकली थी.उसके संक्रमित होने के कारण अभी नहीं मिले हैं.इस एक मामले को छोड़कर शेष सभी कोरोना पॉजिटिव मामले राज्य से बाहर से सम्बंध रखने वाले लोगों के हैं.

स्थानीय लोग सरकार से अभी भी यही मांग कर रहे हैं कि प्रदेश से बाहर से लाए जाने वाले कामगारों को पहले 14 दिनों के लिए अलग रखा जाए वहीं कार्य स्थल पर भी स्थानीय लोगों के साथ इन्हें अलग ही रखा जाए ताकि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में स्थानीय कामगार यह वायरस घर तक व वहां से परिवार के माध्यम से पूरे समाज में फैला सकता है.