Site icon रोजाना 24

कोरोना संक्रमित दुल्हन के प्राथमिक संपर्क में आने वालों की संख्या 55 तक पहुंची अभी और भी चढ़ेंगे सूचि में.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग उसके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों कि सूचि बनाने नें जुटा हुआ है.खंड स्वास्थ्य अधिकारी,तहसीलदार व एसएचओ की टीम ने आज प्राथमिक सम्पर्क के लोगों की जानकारी एकत्रित करना शुरू किया तो संख्या 55 तक पहुंच गई .जबकि इस सूचि में अभी केवल दुल्हन के नजदीकी रिश्तेदार ,ब्यूटीपार्लर व सैलून की सेवाएं देने वाले ही शामिल हुए हैं जबकि अभी भी बहुत से लोगों के नाम  विभागीय टीम के पास नहीं पहुंचे हैं.

उधर दूसरी ओर दुल्हे कि ओर से बारात में 24 लोगों के शामिल होने की सूचना है जिनमें से 5 लोग भरमौर क्षेत्र में ही रह रहे हैं.और यह लोग बारात के साथ केवल लाहल में ही शामिल होकर लौट आए थे.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने कहा कि कल सुबह से इन सब लोगों के सैम्पल लेने कि कार्य शुरू किया जाएगा.उन्होंने विवाह में शामिल सब लोगों से आह्वान किया के वे स्वयं विभाग को सूचित कर जानकारी दें.ताकि कोरोना कि कड़ी को तोड़ा जा सके.

Exit mobile version