Site icon रोजाना 24

कोरोना संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क के 25 लोगों में से 16 की रिपोर्ट नेगेटिव शेष का इन्तजार

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लाहल नामक स्‍थान पर 27 जुलाई को एल एंड टी कम्पनी का एक इंजिनियर कोरोना संक्रमित पाया गया था.जिसके बाद पूरे लाहल मुहाल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया व लोगों के इस क्षेत्र में आवाजाही बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए.

वहीं संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले 25 लोगों के सैम्पल लेकर चम्बा स्थित लैब में जांच हेतु भेजे गए.लेकिन चार दिन के बाद भी सैम्पल की पूरी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं की है.संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले कौन व कितने लोग हैं यह पता न चल पाने के कारण स्थानीय लोगों में असंतोष फैल रहा है.लोगों ने कोरोना पॉजिटिव के ज्यादा मामले होने कि सम्भावना जताते कहा है कि शायद तभी स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रहा है.

इस बारे में रोजाना 24 ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश गुलेरी से विभागीय पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि उन 25 लोगों की रिपोर्ट में तकनीकी खामी के कारण दोबारा जांच कि जा रही है.अब यह तकनीकी समस्या क्या है यह तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन विभागीय रिपोर्ट जारी न होने के कारण भरमौर क्षेत्र के लोगों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है.

इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने देर रात सूचना जारी करते हुए कहा कि अभी अभी लैब से मिली जानकारी अनुसार 27 जुलाई को लिए गए 25 सैम्पल में से 16 नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 9 की रिपोर्ट आनी शेष है.

गौरतलब है कि जिस दिन लाहल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया उस दिन उस गांव में चम्बा की बरौर पंचायत से बारात भी आई हुई थी.जब तक कि बारात लौटी नहीं, क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया.वहीं संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन नहीं किया गया.सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोरोना टैस्ट किए हुए लोग जोकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे थे,वे कंटेंनमेंट जोन से बाहर घूमते पाए गए.

कंटेंनमेंट जोन से बाहर घूमने वाले लोगों के बारे में उपमंडलधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को जांच कर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version