कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित

रोजाना24,ऊना : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज नगर परिषद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर युद्ध शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित करके उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री वीरेन्द्र कंवर नेे कहा कि आज समग्र राष्ट्र कारगिल विजय दिवस के रूप में मना रहा है। आज ही के दिन भारतीय जांबाज फौजियों ने कारगिल की पहाडि़यों पर घुसपैठी पाकिस्तानियों को खदेड़ कर वहां पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया था। उन्होंने कहा कि कारगिल की लड़ाई में देश लिए शहीद होने वाले वीर सैनिकों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों का बलिदान हम कभी नहीं भुला सकते। उन्होंने कहा कि सैनिक प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करते हैं। उनकी इस देश सेवा के लिए पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है। विजय दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया, वीर चक्र विजेता देव प्रकाश शर्मा और अमर शहीद मनोहर लाल राणा के भाई यशपाल राणा को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को देश की एकता, अखंडता, गौरव व सम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों की प्रति सदा कृतज्ञ रहने की शपथ भी दिलाई।इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मंत्री वीरेन्द्र कंवर के माध्यम से 51 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया गया। इस अवसर पर एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल, डीएसपी ऊना रमाकांत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार शर्मा, उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह, कर्नल नीरव पठाणिया, कर्नल तरसेम सिंह, यशपाल ठाकुर सहित अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेेे।