Site icon रोजाना 24

चौबीसों घंटे बनेंगे ई-पास,रात को वैध पास, रेल व हवाई यात्रा कर हिमाचल प्रदेश मिलेगा प्रवेश.

????????????????????????????????????

 रोजाना24,ऊना : आने वाले दिनों में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह बात आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने एक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अब तक जिला में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य हुआ है, जिसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने सभी को क्वारंटीन सेंटर संबंधी प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सभी को इन नियमों का पालन करना आवश्यक है। अगर संस्थागत क्वारंटीन सिस्टम को मजबूत किया जाएगा, तो इससे जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या कम होगी। बैठक में ई-पास सिस्टम पर चर्चा करते हुए डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी चौबीसों घंटे पास बनाने के लिए तत्पर रहें तथा रात को वैध पास, रेल व हवाई यात्रा कर हिमाचल प्रदेश आने वालों को आने से नहीं रोका जाएगा। साथ ही उन्होंने कोविड-19 दिशा-निर्देश न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने कहा कि बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लघंन करने वालों के चालान काटे जाएं। मानसून की तैयारियों पर भी चर्चा हुई बैठक में उपायुक्त ने मानसून संबंधी तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने से पहले सभी नालियों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए। बरसात के मौसम में आम लोगों को साफ पानी उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा नदियों के किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में बसे प्रवासी मजदूरों को आवश्यकतानुसार सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का प्रबंध किया जाए। बैठक में एडीसी अरिंदम चौधरी, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, सभी एसडीएम, बीडीओ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version