जिला में 1,50, 681 राशन कार्ड धारकों में 5,99,948 जनसंख्या हो रही लाभान्वित – एडीसी
रोजाना24 ऊना, 23 मार्च : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला के 1,50, 681 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 1,50,681 राशन कार्ड धारक व 5,99,948 जनसंख्या है जिसमें एपीएल…