सड़क मार्ग कीचड़ से लथपथ ….मंजिल अग्निपथ अग्निपथ !
भरमौर क्षेत्र के सम्पर्क मार्गों की दशा सुधरने के बजाए बिगड़ती जा रही है.मौसम साफ हो तो वाहनों के चलने से सड़क पर फैली मिट्टी से धूल उड़ती है तो वर्षा होने पर कीचड़.यहां तो लोगों को पुराना बस अड्डा से सावनपुर तक के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. भरमौर…