पल भर में दो वाहन हुए खाक .
चम्बा पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दो कारों के टकराने के उपरांत उनमें आग लग गई . किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास तो किया लेकिन आग से दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी हैं.दुर्घटना द्रड्डा के पास हुई है.पुलिस जांच में जुटी हुई…