
यह चम्बा पुलिस है भाई ! इसमें इनसानियत भी है.
रोजाना24,चम्बा :-चम्बा पुलिस कर्मियों ने भर्ती के लिए आए युवकों को खाने व सोने की व्यवस्था कर आम जनमानस का दिल जीत लिया है. दिनांक 19/10/2018 को चंबा पुलिस के कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने इंसानियत की मशाल पेश की I जिला चंबा पुलिस मैदान बारगाह मे सेना की भर्ती चली हुई है…