भरमौर में छात्राओं से छेड़छाड मामले में एसपी मोनिका के हस्ताक्षेप के बाद पुलिस कार्यवाही हुई शुरू.

रोजाना24,चम्बा :-भरमौर के एक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली तीन छात्राओं से हुई छेड़छाड़ की घटना पर पुलिस अधीक्षक चम्बा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना भरमौर को शिकायत दर्ज कर जांच के आदेश दिए.जिस पर पुलिस की टीम ने शैक्षणिक संस्थान,पीड़ित छात्राओं व अभिभावकों के ब्यान दर्ज किए हैं.पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका भटुंगरू ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है इसमें शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.पुलिस ने आरोपित पवन कुमार पुत्र भूंकू राम के खिलाफ भरतीय दंड संहिता 354ए व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि भरमौर के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ रही तीन लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि संस्थान से आते जाते रास्ते में एक व्यक्ति उनपर अभद्र टिप्पणियां व फब्तियां करता है जिस कारण वे तनाव में हैं.छात्राओं की समस्या को जब अभिभावकों ने पुलिस के समक्ष उठाया तो वहां से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला.जिस पर उन्होंने अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ही समस्या उठाई.अभिभावकों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने उनसे सम्पर्क कर उनकी पीड़ा को समझा व उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया.उन्होनें कहा कि पुलिस अधीक्षक से बात करने के बाद उन्हें कुछ सुरक्षित महसूस होने लगा है.उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही सहायता पर आभार जताया.