सुरेंदर की मृत्यु पर पत्नी ने दर्ज करवाए ब्यान,मारपीट से मौत की जतायी सम्भावना.
रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर अस्पताल में बीती शाम घरेड़ निवासी सुरेंदर कुमार पुत्र कुंज लाल की मृत्यु हो गई .आज सुबह मृतक की पत्नी ललिता देवी ने पुलिस को दिए ब्यान में कहा कि मृत्यु से कुछ देर पहले सुरेंदर के साथ स्थानीय व्यक्ति ने मारपीट की थी.जिसके बाद सुरेंदर की तबीयत बिगड़ने लगी थी.जिसके…