राजीव कुमार सम्भालेंगे लोनिवि अधिशाषी अभियंता भरमौर का पदभार !
रोजाना24,चम्बा : लोनिवि भरमौर में अधिशाषी अभियंता से पदोन्नत होकर स्थानंतरण हुए इंद्र सिंह उत्तम के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए प्रदेश सरकार ने पांगी में तैनात लोनिवि अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार को भरमौर स्थानांतरित किया है. वहीं लोनिवि चम्बा अधिशाषी अभियंता पांगी का कार्यभार अतिरिक्त रूप से सम्भालेंगे. प्रधान सचिव हि…