दुराचार एवं बाल अपराध पीड़ित नाबालिगों की हो तुरंत सघन काउंसलिंग -उपायुक्त
रोजाना24,चम्बा : उपायुक्त विवेक भाटिया ने आज जिला स्तरीय अपराधिक अभिघात राहत एवं पुनर्वास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दुराचार एवं बाल अपराध पीड़ित नाबालिगों की सघन काउंसलिंग को लेकर त्वरित कदम उठाए जाएं ताकि मानसिक आघात से गुजर रहे इन बच्चों को काउंसलिंग के जरिए मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके।…