शिव प्रतिमा तोड़ने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे,उगले और भी राज.
रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में शिव प्रतिमा को खंडित कर समाजिक सौहार्द को तनाव पूर्ण करने के आरोपित शख्स को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. शांत व विवेक से जांच कर रही पुलिस ने ग्राम पंचायत खणी के खलैली गांव के केशव राम पुत्र धनिया राम को इस वारदात में संदिग्ध पाया.जिसपर आज…