23वें जनमंच इन 11 ग्राम पंचायतों के लोगों की विभिन्न समस्याओं का होगा निराकरण
रोजाना24,चम्बा, 7 सितम्बर : उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि विकासखंड तीसा की पंचायत भंजराड़ू में 12 सितंबर को आयोजित होने वाले 23वें जनमंच कार्यक्रम में 11 ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत भंजराड़ू,डौरीं,तीसा-।,तीसा-2, गुवाडी,खजुआ , बिहाली,पधर जुंगरा ,नेरा और खुशनगरी के लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा…