
इस स्कूल के पूर्व छात्रों के संगठन ने स्कूल के मेधावी छात्रों के लिए भविष्य का मंच तैयार करने की ठानी
रोजाना24, चम्बा 29 मई : छात्र देश का भविष्य होते हैं,इतना ते सब जानते हैं लेकिन इस भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए सरकार के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। कहीं स्कूलों महाविद्यालय के लिए भवन नहीं तो कहीं पूरा स्टाफ नहीं । जनजातीय क्षेत्र भरमौर में यह स्थिति तो आम है। सरकार की अनदेखी…