18 कलाकारों के नाम होंगी भरमौर जातरों की तीन संध्याएं, 30 अगस्त को सुनील राणा होंगे रंगमंच पर
रोजाना24, चम्बा 27 अगस्त : भरमौर में जारी मणिमहेश यात्रा के साथ ही जन्माष्टमी पर्व से स्थानीय जातरों का आयोजन भी किया जाता है। स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार पूर्व में छः जातरें हुआ करती थीं । जिसके बाद दो जातरें व कुश्ती को भी इस क्रम में जोड़ गया अब जातरों की संख्या नौ पहुंच गई…