
खुल रहे हैं लापरवाह अध्यापकों के कारनामें कोई हफ्ते से तो कोई एक माह से नहीं पहुंचा स्कूल…औचक निरीक्षण रिपोर्ट.
रोजाना24,चम्बा :- जनजातीय क्षेत्र भरमौर में अच्छी शिक्षा व्यवस्था की बनावटी परत को यहां तैनात अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने उधेड़ कर नंगा कर दिया है.एडीएम भरमौर कुछ अर्से से शिक्षण संस्थानों में व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं.इन औचक निरीक्षणों से शिक्षा से खिलवाड़ के मामले सामने आ रहे…