
स्नो लैपर्ड ने गौशाला में घुस कर मारी चार बकरियां !
रोजाना24,चम्बा :जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के अर्की गांव में हिम तेंदुए द्वारा चार बकरियों के मारे जाने का मामला सामने आया है.सुभाष चंद पुत्र हिमपत निवासी गांव अर्की ने बताया कि बीती रात उनकी गौशाला में घुसकर हिमतेंदूए ने चार बकरियों को मार डाला है.जिनमें से एक बकरी क्षतविक्षत अवस्था में गौशाला में ही मरी…