
जमाबंदी के लिए 'ऑफिस ऑफिस' भटक रहे लोग.
रोजाना24,चम्बा : भरमौर तहसील के अंतर्गत लोगों को भूमि से सम्बंधित दस्तावेज बनवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.करीब एक माह से लघु सचिवालय भरमौर स्थित राजस्व विभाग के कम्पयूटर विभाग भूमि से सम्बंधित जमाबंदी आदि दस्तावेज नहीं बना पा रहा है.बताया जा बताया जा रहा है कि इसके सॉफ्टवेयर में दिक्कत आ गई है.सचिवालय से…