कम्पनी का सामान लेकर दिल्ली से भरमौर पहुंची गाड़ी.
रोजाना24ः लॉकडाऊन के दौरान जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज सुबह लोगों में उस समय हलचल मच गई जब पता चला कि विद्युत परियोजना निर्माण कार्य में जुटी भूमि नामक कम्पनी का सामान लेकर एक गाड़ी गरोला नामक स्थान पर पहुंच चुकी है जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं.घटना की खबर प्रशासन व पुलिस तक भी पहुंची…