
मेधावी ने गुल्लक से 1161 रुपए किए दान.
रोजाना24ः भरमौर उपमंडल में पांचवी कक्षा की छात्रा मेधावी ने अपनी गुल्लक से 1162 रुपए का जिला रेडक्रॉस सोसायटी के लिए दान देकर अनूठी मिसाल कायम की है। भरमौर उपमंडल में एक निजि स्कूल की पांचवी की छात्रा मेधावी ने अपनी गुल्लक में 1 वर्ष से जमा धनराशि को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पी पी सिंह…