डीपो होल्डरों की नियुक्तियों में दि भरमौर तहसील विपणन एवं वितरण संघ समिति ने बरती अनियमिता – कमलेश ठाकुर
रोजाना24,चम्बा : दि भरमौर तहसील विपणन एवं वितरण संघ समिति भरमौर पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगा है.और यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि समिति के पूर्व में प्रधान रह चुके व मौजूदा सदस्य कमलेश ठाकुर ने लगाए हैं. जनजातीय क्षेत्र भरमौर में डिपुओं को संचालित कर रही दि भरमौर तहसील…