
होली का त्योहार मनाएं पर कोविड-19 एहतियात बरतने में न करें कोताही- उपायुक्त
रोजाना24, चम्बा, 27 मार्च : उपायुक्त डीसी राणा ने आज कहा कि लोग होली का त्योहार मनाएं पर इस दौरान कोविड-19 की एहतियात की पालना करने में कोई कोताही ना बरतें। सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने की मनाही रहेगी। उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहारों व पर्वों की मान्यता…