70 बच्चे हुए वंचित,299 बच्चों ने दी नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा।
रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में आज पंद्रह शिक्षा खंडों में नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के शैक्षणिक सत्र 2920-21 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दो शिक्षा खंडों भरमौर व गरोला में कुल 299 बच्चों ने यह परीक्षा दी। रावमापा गरोला के प्रधानाचार्य जगपाल चौहान ने कहा कि…