
भरमौर के लिएअस्थायी मार्ग शीघ्र से शीघ्र जनता के लिए बहाल किया जाएगा: एडवोकेट सुरजीत भरमौरी
एडवोकेट सुरजीत भरमौरी ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में NH 154 A के विभिन्न स्थानों पर साइट का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर IAS प्रोवाशन मयंक जी एडीएम भरमौर, नाइब तहसीलदार एनएच के विभागीय अधिकारियों और भूमि कंपनी के साथ मिलकर अस्थायी…