
कार्तिक स्वामी मंदिर यात्रा में शराब और कचरा न फैलाने की अपील, प्रशासन से की सख्ती की मांग
भरमौर, चंबा – हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कार्तिक स्वामी मंदिर, कुगती के कपाट बैसाखी (13 अप्रैल) पर खुलने जा रहे हैं, लेकिन इस पावन अवसर से पहले स्थानीय पुजारियों और कुगती गांव वासियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर यात्रा के दौरान शराब लेकर न जाएं और गंदगी न फैलाएं। हर साल…