अनियमित ढंग से ब्लस्टिंग कर खम्भे सहित उड़ा दी विद्युत लाईन,19 जून दोपहर से कई पंचायतों की बिजली गुल.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में खड़ामुख – गरोला सड़क मार्ग की चौड़ाई के दौरान की गई ब्लास्टिंग में गरोला से ग्राम पंचायत औरा,दुर्गेठी,जगत,रुणुहकोठी कूंर की ओर जाती विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त हो गई.जिस करण इन पंचायतों के सैकड़ों घरों की बिजली पिछले कल दोपहर बाद से बंद है.

विद्युत विभाग को हुए इस नुक्सान पर विभाग ने पुलिस नें शिकायत दर्ज करवा दी है.विद्युत विभाग ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ब्लास्टिंग के कारण विभाग के बिजली के खम्भे सहित बिजली की तारें टूट गई हैं.बिजली सेवा बंद होने के कारण भी विभाग को आर्थिक नुक्सान हुआ है.विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि विभाग को करीब तीन लाख रुपये के राजस्व या नुक्सान हुआ है व अन्य क्षति का आकलन किया जाना शेष है.ब्लास्टिंग के कारण 35 ट्रांसफार्मर बंद हो चुके हैं.विभाग क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को बहाल करने में जुटा हुआ है.

विभाग की शिकायत पर पुलिस थाना भरमौर से एक टीम घटना स्थल की ओर रवाना हुई.जांच अधिकारी राहुल ऋषि ने कहा कि मौके पर ब्लास्टिंग के कारण बिजली के खम्भे व तारें टूटी हुई पाई गई हैं.उन्होंने कहा कि मामले में यथा सम्भव कार्यवाही की जाएगी.

उधर इस बारे में अधिवक्ता सुरजीत भरमौरी ने इस पर भरमौर प्रशासन व लोनिवि को दोषी मानते हुए कहा कि व्यवस्था सरकार व प्रशासन के बजाए ठेकेदारों के द्वारा चलाई जा रही है.इस लाईन को कई बार ब्लास्टिंग के कारण क्षतिग्रस्त कर लोगों को परेशानी में धकेला गया है.शिकायत करने के बावजूद ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं होती जिस कारण आम जनमानस शिकायत करने से भी कतराते हैं.उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का आलम है.शासन प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठे हैं.उन्होंने मांग की है कि घटना के लिए लोनिवि व ठेकेदार दोनों दोषी हैं लिहाजा नुक्सान की भरपाई इन्हीं से होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी लापरवाही न करे.