रोजाना24,कांगड़ा : हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया.परीक्षा परिणाम 68.11 प्रतिशत रहा.बोर्ड ने परीक्षा में अधिकांश अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में टॉप टैन सूचि में जगह बनाने वाले 32 छात्रों की सूचि जारी की है.
टॉप टैन छात्रों की सूचि में पहली बार जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तीन छात्रों ने जगह बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है.जिसमें करुण कुमार पुत्र प्रीतम चंद गांव बनून उप तहसील होली,भरमौर व अंश भारद्वाज पुत्र धर्म सिंह गांव सचूईं,भरमौर 687 अंक प्राप्त कर वरीयता सूचि में 5वें स्थान पर रहे हैं जबकि अर्श वशिष्ट पुत्र कृष्ण सिंह गांव सचूईं,भरमौर ने 685 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 7वां स्थान हासिल किया है.
गौरतलब है कि इन तीनों मेधावियों के पिता अध्यापक हैं.लेकिन इनमें करुण कुमार सरकारी स्कूल से पढ़कर आगे बढ़े हैं.करुण के पिता प्रीतम चंद जो कि सीएचटी हैं,बताते हैं कि करुण बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा रहा है.अब तक वह हर कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होता रहा है.करुण हिप्र प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है.
वहीं वरीयता सूचि में 5वां स्थान हासिल करने वाला अंश भारद्वाज भले ही कांगड़ा जिला के प्राइवेट स्कूल में पड़ रहा हो लेकिन उसने प्राथमिक शिक्षा भरमौर से ही पूरी की है.अंश के पिता धर्म सिंह जोकि विज्ञान विषय के अध्यापक हैं,बताते हैं कि अंश गम्भीर व्यक्तिव का है व पढ़ाई को बहुत अहमियत देता है.उन्होंने कहा कि अंश की कामयाबी में उसके शिक्षकों व स्वयं उसकी मेहनत का हाथ है.
उधर मैरिट लिस्ट में 7वां स्थान हासिल करने वाले अर्श वशिष्ट भी भरमौर के प्राईवेट शिक्षण संस्थान नें पढ़ रहे हैं.अर्श के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं जिस कारण घर में शिक्षा का वातावरण हमेशा बना रहता है.शर्मीले स्वभाव के अर्श को पढ़ाई के अलावा खेलों में भी बहुत रुचि है .वह जिमनास्टिक व कराटे भी सीख रहा है. कराटे में उसने ग्रीन बैल्ट भी हासिल की है.अर्श भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है.
अर्श के पिता कृष्ण सिंह अपने बेटे की इस पहली उड़ान से काफी उत्साहित हैं.उन्होंन कहा कि वे अपने इकलौते बेटे को पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं बनाते.वे उसे उसकी मर्जी अनुसार पढ़ाई करने की आजादी प्रदान करते हैं.
हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप टैन मैरिट लिस्ट में एक साथ तीन छात्रों ने जगह बनी कर चम्बा जिला के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को भी प्रेरणा दी है.