अनुसूचित जाति व बीपीएल पशु पालकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगी पशु फीड.

 रोजाना24,ऊना : अनुसूचित जाति व गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले पशु पालक परिवारों को सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर फीड प्रदान की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक पशु पालन विभाग ऊना डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि गर्भित गाय व भैंसों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर 270-270 किलो प्रेगनेंसी व मेंटेनेंस फीड प्रति परिवार प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले 294 परिवारों को 18 लाख कीमत की 793.66 क्विंटल प्रेगनेंसी फीड प्रदान की जाएगी। इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 1078 पशु पालक परिवारों को 66 लाख रुपए कीमत की 2912.70 क्विंटल मेंटेंनेंस फीड प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य गर्भित गाय व भैंसों के स्वास्थ्य की देखभाल में मदद करना है, ताकि पशु पालक लाभान्वित हो सकें। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक पशु पालक जल्द से जल्द नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।